आर.के.जी.आई.टी. गाज़ियाबाद में इंजीनियर्स डे का भव्य आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RKGIT), गाज़ियाबाद में द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के सहयोग से इंजीनियर्स डे का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई. अजीत कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्य), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड तथा विशिष्ट अतिथि ई. प्रह्लाद सिंह त्यागी, पूर्व मुख्य अभियंता, यूपी पीडब्ल्यूडी रहे।

दोनों अतिथियों ने “डीप टेक और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता : भारत के टेकाड का मार्गदर्शन” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने नवाचार, अनुसंधान एवं तकनीकी विकास को आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बताते हुए युवा अभियंताओं से नई जिम्मेदारियाँ निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में डॉ. एस. सी. गुप्ता, चेयरमैन, आई.ई.आई.-जी.एल.सी., इंजीनियर पुनीत गोयल, मानद सचिव, आई.ई.आई.-जी.एल.सी., कार्यकारी निदेशक डॉ. डी. के. चौहान, निदेशक डॉ. बी. सी. शर्मा, डीन अकादमिक्स डॉ. आर. के. यादव, डीन एक्रिडिटेशन डॉ. रामेंद्र सिंह तथा डीन ईआईआई डॉ. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और तर्कशक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ई. जगदीश कुमार और प्रिया शर्मा ने किया, जबकि समन्वय डॉ. रॉबिन अब्राहम एवं दीपक कुमार द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post