भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह व नगर निगम के जूनियर इंजीनियर ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज चौक का किया निरीक्षण


◼️विधायक संजीव शर्मा के प्रयास से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के 350 वें शहीदी दिवस से पूर्व चौक का सौंदर्यकरण होगाः बलप्रीत सिंह  



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने पटेल मार्ग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज चौक का नगर निगम के जूनियर इंजीनियर के साथ निरीक्षण किया। विधायक संजीव शर्मा के प्रयास से शीघ्र ही चौक के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू होने वाला है। इसी के चलते नगर निगम के जूनियर इंजीनियर ने सरदार बलप्रीत सिंह के साथ चौक का निरीक्षण किया। सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि श्री गुरू बहादुर साहिब सिखों नौवे गुरू थे। 

गुरु तेग बहादुर जी को हिंद की चादर व भारत की ढाल के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपना सारा जीवन मानवीय मूल्यों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था। धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने जो बलिदान दिया, उसकी वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के अद्वितीय बलिदान, सिख पंथ की गौरवशाली परंपरा तथा ‘सर्बत दा भला’ के संदेश को दर्शाने वाले प्रेरणादायी श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज चौक के विकसित होन से आने वाली पीढ़ियाँ उनके आदर्शों व बलिदान से प्रेरणा ले सकेंगी। 

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज के 350 वें शहीदी दिवस से पूर्व चौक का सौंदर्यकरण गुरू साहिब के प्रति हमारा सच्चा समर्पण होगा। के के मिश्रा, प्रतीक माथुर आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post