श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन का स्थापना दिवस और पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा धूमधाम से मनाया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन के परिसर में शनिवार को श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन का 15 वा स्थापना दिवस  और प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सदस्य और एचआरआईटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर अनिल अग्रवाल, अति विशिष्ट  अतिथि के रूप में विधायक संजीव शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र हितकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। 

अद्वैत पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के अभ्यर्थियों ने नाटक से समावेशित के विषय में समझाते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चे भी किसी से कम नहीं और वे भी समान अवसर प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अति विशिष्ट अतिथि विधायक  संजीव शर्मा ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाए सामान को खरीदा और बच्चों एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। 

वरिष्ठ  समाजसेवी देवेंद्र हितकारी द्वारा अद्वैत पब्लिक स्कूल के सभी दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया। साथ ही सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। विजय कुमार, चौधरी मंगल सिंह (सेवा सदन), संगीता, राजेश कुमार, मनीष कुमार, अमर ढाका, गिरीश यादव, सुभाष गुप्ता (रेड क्रॉस सोसाइटी), आशीष गुर्जर, श्री नरेश गोयल, आरआरडब्ल्यूए राजनगर के अध्यक्ष डीके गोयल, राघव गोयल, राघव, सोनू डागर,  हरि ओम सिंह , अशोक, सुभाष प्रधान,  एम के गौर, डॉक्टर ए के जैन, एम के गिरधर, शशि गिरधर, रिचा वल्लभ (नीव शक्ति संस्थान),  माहेश्वरी चौधरी( भागीरथ सेवा संस्थान) आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post