राष्ट्र की प्रगति के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव को स्वीकार करना होगा: सरदार एसपी सिंह





रिपोर्ट :- अजय रावत 

ग़ाज़ियाबाद :- गोविंदपुरम स्थित जीत एकेडमी में “वन नेशन वन इलेक्शन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभियान के समन्वयक व पूर्व महानगर संयोजक सरदार एस. पी. सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता, इसके लाभ एवं भविष्य में देश की राजनीति पर इसके सकारात्मक प्रभावों पर विस्तृत प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि राष्ट्र की उन्नति व प्रगति के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर महानगर संयोजक दीपक गोस्वामी ने विश्वास जताया कि युवाओं की भागीदारी व सक्रियता से एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए देशवासियों की सोच बदलेगी और इससे देश की विकास की रफ्तार बढ़ेगी।जीत एकेडमी के निदेशक सचिन चौधरी ने भी अभियान के समर्थन में अपने विचार व्यक्त किए। एकेडमी के शिक्षक हर्केश राघव, आदर्श शर्मा नितेश, राजेश शर्मा, राजीव कुमार, नोमिष पांडे एवं आदित्य गोयल भी उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भाग लिया और विषय से संबंधित अपने प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं वन नेशन वन इलेक्शन जैसे महत्वपूर्ण विषय से जोड़ना और उनमें राजनीतिक जागरूकता उत्पन्न करना रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post