◼️150 टीमों ने दिखाई नवाचार की प्रतिभा, शीर्ष 50 टीमें होंगी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
रिपोर्ट :- अजय रावत
नई दिल्ली :- इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज (आई पी ई सी) गाजियाबाद में 12 और 13 सितम्बर को दो दिवसीय इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 150 टीमों के लगभग 900 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें प्रत्येक टीम में छह सदस्य अनिवार्य रूप से शामिल रहे। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में तकनीकी नवाचार, समस्या समाधान क्षमता और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित शीर्ष 50 टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
देशभर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का बढ़ता प्रभाव
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) पिछले कुछ वर्षों में देशभर के युवाओं के लिए नवाचार का बड़ा मंच बन चुका है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, SIH 2024 में संस्थागत स्तर पर आयोजित इंटरनल हैकाथॉनों की संख्या 900 से बढ़कर 2,247 हो गई, जो वर्ष 2023 की तुलना में लगभग 150 प्रतिशत की वृद्धि है। यह हैकाथॉन स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्मार्ट तकनीक, जल संरक्षण और सतत विकास जैसे 17 विषयों पर केंद्रित रहा, जिसमें सरकार, उद्योग और विभागों द्वारा 250 से अधिक समस्या-विवरण प्रस्तुत किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स्वयं इन आयोजनों को युवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला मानते हैं।
आईपीईसी में जोश, ऊर्जा और नए विचार
आई पी ई सी के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि संस्थान सदैव नवाचार और रचनात्मक विचारों को प्रोत्साहित करता आया है। डीन अकादमिक्स प्रोफेसर अमित जैन ने प्रतिभागियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और तकनीक के प्रति गहरी समझ विकसित करते हैं। आई पी ई सी-टीबीआई (टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर) की सीईओ प्रियंका गुप्ता ने छात्रों को इनक्यूबेशन सेल की उपलब्धताओं से अवगत कराया और बताया कि संस्थान का इनक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप शुरू करने, मेंटरशिप और अनुदान जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं की रचनात्मकता को समाज की सेवा में लगाने का अवसर है।
कार्यक्रम के समापन पर सिंगल प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट अरविंद तिवारी ने सभी जजों, शिक्षकों, मेंटर्स, प्रबंधन और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की।