रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राज कुमार गोयल प्रौद्योगिकी संस्थान, गाज़ियाबाद के कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग की सीएसएसएस सोसाइटी द्वारा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए क्विज कम्पटीशन "ब्रेनक्वेस्ट" का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की कोडिंग, एपटिट्यूड, टेक्निकल कॉन्सेप्ट्स तथा रीजनिंग की परख करना एवं उन्हें और अधिक निखारना था। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों को रोचक और चुनौतीपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, ग्रुप में कार्य करने की क्षमता एवं तीव्र निर्णय लेने की योग्यता का शानदार प्रदर्शन किया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात, कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग विभाग की टीम "कोडिंग बैंडिट्स" ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। "स्टैक हैकर्स" टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि "ट्रेल ब्लेज़र्स" ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मिस दीप्ति गंगवार की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर अक्षत गोयल (वाइस चेयरमैन), डॉ. लक्ष्मण प्रसाद (ग्रुप एडवाइजर), डॉ. डी. के. चौहान (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), डॉ. बी. सी. शर्मा (डायरेक्टर), डॉ. आर. के. यादव (डीन–ऐकडेमिक), एच. जी. गर्ग (डीन – स्टूडेंट वेलफेयर), एवं डॉ. अमित सिंघल (विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग) ने कार्यक्रम की सफलता हेतु समस्त प्रतिभागियों व आयोजन टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।