महाविद्यालय में हिंदी दिवस 2025 का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स महाविद्यालय मे भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं मतदान साक्षरता क्लब के तत्वावधान में हिंदी दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ नीतू चावला द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। 

अपने उद्बोधन में प्राचार्या ने कहा –“हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ हमारी संस्कृति की आत्मा है। आज के डिजिटल युग में इसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। हमें हिंदी का प्रयोग न केवल संवाद की भाषा के रूप में करना चाहिए, बल्कि प्रशासन, तकनीक और शोध के क्षेत्र में भी इसको बढ़ावा देना चाहिए।”
 
हिंदी दिवस समारोह में सर्वप्रथम छात्रों ने वीणावादिनी ज्ञान की देवी अपनी दया बरसा देना सामूहिक वंदना प्रस्तुत कर सरस्वती माँ की आराधना की। छात्राओ ने भाषण के माध्यम से हिंदी की भारत में ही  नहीं,बल्कि भारत से बाहर विश्व में मजबूत स्थिति को विस्तार से समझाया और हिंदी को 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने राजभाषा का दर्जा दिया इस पर भी विस्तार से चर्चा की। उसी ऐतिहासिक निर्णय की स्मृति में प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है। साथ ही मतदान साक्षरता क्लब की प्रभारी श्रीमती अलका चौधरी एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी  डॉ आँचल कुमारी ने हिंदी भाषा की वैश्विक स्थिति पर अपने विचार साझा किये।

इसके उपरांत विभिन्न कार्यक्रम जैसे विभिन्न रसों से संबंधित कविता-पाठ, नारों का गायन, हास्य व्यंग लघु नाटिका रीड की हड्डी एवं मातादीन चांद पर एवं हिन्दी भाषा के ऊपर पोस्टर प्रदर्शनी जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी हिंदी प्रतिभा का परिचय दिया।

कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ आंचल कुमारी (हिंदी विभाग ) एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अंजू सिंह ने किया l प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना एवं महाविद्यालय की समस्त विभाग की शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post