रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- दिल्ली मेरठ रोड स्थित एच.एल.एम. कॉलेज में चल रहे 15 वे फेडरेशन कप सॉफ्टबॉल नेशनल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश, पंजाब व दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व मध्य प्रदेश और पंजाब व छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेले गए जिसमें मध्य प्रदेश व पंजाब की टीम विजेता रहीं। वहीं महिला वर्ग में केरल व छत्तीसगढ़, दिल्ली व जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश और पंजाब व मध्य प्रदेश के बीच मैच खेले गए जिसमें केरल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश व पंजाब की टीमें विजेता रही।
सॉफ्टबॉल के साथ-साथ चौथे बेसबॉल 5 नेशनल प्रतियोगिता का भी आज आगाज हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों से आई टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ एवं बेसबॉल 5 महासंघ के पदाधिकारी जिसमें मुख्यतः डॉ प्रवीण अनावकर, एल आर मौर्य, राकेश मिश्रा, वसीम खान, श्रीकांत थ्रोट एवं एच.एल.एम. कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अनुज अग्रवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. धीरज शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष व प्रतियोगिता डायरेक्टर डॉ. अर्जुन सिंह पंवार, डॉ. अनिल बाजपेई, राहुल पंवार, प्रतियोगिता निर्देशक पंकज सिंह, आयोजन सचिव संजीत हूण आदि उपस्थित रहे।