रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- ज़िलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद द्वारा हरप्रीत सिंह (एडवोकेट) को अपने पूर्व के अपर जिला शासकीय अधिवक्ता(दीवानी) ग़ाज़ियाबाद के अपने कार्यों के साथ-साथ जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) जनपद ग़ाज़ियाबाद के पद का अतिरिक्त प्रभार अग्रिम आदेशों तक दिया गया है।
इस पर प्रमुख लोगों द्वारा श्री हरप्रीत सिंह जग्गी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग उ०प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह, गांधी नगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष जगमोहन सिंह सलूजा, राजनगर गुरुद्वारा के महासचिव मनजीत सिंह सेठी, कविनगर जी ब्लॉक से सरदार रविन्दर सिंह जौली आदि मौजूद रहे।