नवरात्र पर्व जीवन का कायाकल्प ही कर देता है: दिनेश शर्मा



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जिला सचिव राष्ट्रीय लोक दल एवं अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा के महानगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी शहरवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व ऐसा पर्व है, जो जीवन का कायाकल्प ही कर देता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में नवरात्र केवल उपासना का अवसर नहीं, बल्कि यह जीवन के हर आयाम का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्नियोजन करने का पर्व है। आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तक का यह उत्सव शारदीय नवरात्र कहलाता है। नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नवस्वरूपों की आराधना आत्म-शुद्धि, मनोबल और सामूहिक एकता का प्रतीक है।

शक्ति का आवाहन बाहर की देवी से नहीं, बल्कि भीतर की सुप्त चेतना से है। इसी चेतना के जागरण के माध्यम से व्यक्ति अज्ञान, भय और नकारात्मक प्रवृत्तियों पर विजय पाता है। नवरात्र के नौ दिवस केवल उपासना-समय के लिए नहीं है, वे मनुष्य के आन्तरिक, बाह्य, सामाजिक और सांस्कृतिक-जीवन के नौ आयामों का व्यवस्थित कर देता है। प्रत्येक दिव्य स्वरूप में निहित गुणों का प्रकाश न केवल आस्था को प्रबल करता है, वरन् व्यवहार, स्वास्थ्य और सामूहिकता के स्तर पर ठोस अर्थ भी रखता है। इस पर्व पर उपवास रखने से जहां एक और हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, वहीं हमारे जीवन से नकारात्मक प्रभाव को दूर कर सकारात्मकता लाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post