खाटू श्याम की वंदना के साथ हुआ भक्ति पूर्ण माहौल





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री रामलीला समिति राजनगर की ओर से  रामलीला मैदान में श्री खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया।  इस मौके पर विशिष्ट अतिथि माॅडर्न नेशनल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुनील त्यागी ने दीप प्रज्वलित किया। साथ ही समिति के सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने परिवार सहित गणेश जी एवं खाटू श्याम की पूजा अर्चना की।
          
इस महोत्सव में सर्वप्रथम श्री गणेश की आराधना कर सभी प्रकार के विध्न बाधा दूर करने की प्रार्थना की गई। इसके  पश्चात जय श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप की ओर से आए भजन गायकों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है कीर्तन की है रात , से जहां खाटू श्याम को मनाया वहीं फिर मनुहार की- किस बात पे रूठे हो आकर तो बताओ सही तेरे बिन मनमोहन दिल मेरा ये लगता नहीं, इसके बाद - खाटू में जब जब ग्यारस की शुभ रात जगाई जाती है बैठा कर सामने बाबा को हर बात सुनाई जाती हैं और फिर 
 
दे दिया श्री कृष्ण को एक पल में शीश दान खाटू के बाबा श्याम तुम हो देवता महान आदि दर्जनों  भजन गाकर उनकी स्तुति की गई। मनमोहक भजन प्रस्तुत कर भजन गायकों ने सभी का मन मोह लिया। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु देर तक झूमते नाचते नजर आए।

इस मौके पर रामलीला समिति के मुख्य संरक्षक जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता एवं श्रीमती उषा गुप्ता, महामंत्री  दीपक मित्तल एवं  रेशमा मित्तल, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा, आर एन पाण्डेय, राजीव मोहन , मेला प्रबंधक एस एन अग्रवाल एवं श्रीमती आशा अग्रवाल,  अमरीश त्यागी  स्थानीय पार्षद प्रवीन चौधरी,सुभाष शर्मा, के.पी .गुप्ता,  जी.पी. अग्रवाल, मुकेश मित्तल एवं प्रीति मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल एवं सौरभ गर्ग मोतीलाल गर्ग, मदन लाल हरित, सुन्दर लाल यादव, अनिल कुमार क्वालिटी स्टील वाले, दीपक कांत गुप्ता ,  डॉ आरके मित्तल , दिनेश शर्मा, आलोक मित्तल, वीरेन्द्र सारस्वत, गोल्डी सहगल, ओमप्रकाश भोला, योगेश गोयल , विजय लुम्बा सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post