सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल की छात्रा लक्ष्मी की शानदार जीत





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल की कक्षा छह की छात्रा लक्ष्मी ने अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए 3000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 1500 मीटर की दौड़ की प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करते हुए जीत हासिल की। सी.बी. एस.ई. द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता नॉर्थ जोन - 1  इटावा सैफई उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई। अपने विद्यालय को गौरांवित करते हुए लक्ष्मी ने अंडर -19 में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी होते हुए भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इस जीत के साथ ही बनारस में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपना स्थान भी पक्का किया। 

विद्यालय निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता ने लक्ष्मी को हृदय से बधाई देते हुए उसकी इस उपलब्धि की प्रशंसा की। विद्यालय प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने लक्ष्मी की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी का यह  प्रदर्शन उसके अटूट समर्पण,अथक प्रयास तथा उसके अदम्य दृढसंकल्प का प्रमाण है। इस उल्लेखनीय जीत पर उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय सदैव ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post