मुंबई में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के पावन दर्शन कर आत्मा को अद्भुत शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ: सतेंद्र सिंह




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गणेश चतुर्थी की पावन बेला पर आप सभी को श्री सिद्धि विनायक का आशीर्वाद मिले। श्री सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के पावन दर्शन कर आत्मा को अद्भुत शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ। 

सतेंद्र सिंह ने कहा कि हर कदम पर आशीर्वाद का अहसास, हर पल में नई शक्ति और विश्वास…सर्वविघ्नविनाशाय सर्वकल्याणहेतवे।पार्वतीप्रियपुत्राय गणेशाय नमो नमः॥प्रार्थना है कि गणपति बप्पा सबके जीवन से विघ्नों का नाश करें और सुख, समृद्धि एवं आनंद से हर घर को आलोकित करें। गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया।

Post a Comment

Previous Post Next Post