रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद अनंत (RI District 3012) द्वारा रिष्भांचल पब्लिक स्कूल, ग्राम मोरटा में कंप्यूटर इंस्टॉलेशन प्रोजेक्ट आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्या माँ श्री कौशल जी (दिगंबर जैन तीर्थ श्री रिष्भांचल) के पावन आशीर्वाद से हुआ। मुख्य अतिथि पी.डी.जी. अशोक अग्रवाल एवं अरुणा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्कूल के बच्चों ने अपने मधुर गीतों से सभी अतिथियों का भव्य स्वागत कर सबका मन मोह लिया। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद अनंत के सदस्य रो. विनीत जैन जी,रो. रचना जैन, रो.अभिषेक जिंदल एवं तत्काल भूतपूर्व अध्यक्ष रो. राकेश मोहन भी उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता एवं प्रेरणा से कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली बना। रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद अनंत के अध्यक्ष रो. सुनील कुमार जैन एवं रो. गीता जैन, सचिव रो. अंजुल गुप्ता एवं रो. प्रिया गुप्ता, कोषाध्यक्ष रो. मधुर मित्तल एवं रो. तनुप्रिया मित्तल तथा लर्निंग फेसिलिटेटर रो. सतीश मित्तल एवं रो. पूनम मित्तल सहित क्लब के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह प्रोजेक्ट पूरी तरह सफल रहा।
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत के मीडिया प्रभारी संदीप सिंघल ने विश्वास जताया कि इस कंप्यूटर इंस्टॉलेशन से विद्यालय के बच्चों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में नए अवसर मिलेंगे और उनका भविष्य और भी उज्ज्वल बनेगा।