रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीएसटी में छूट देने के ऐतिहासिक निर्णय के पश्चात गाज़ियाबाद से राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने भारत सरकार वित्त मंत्रालय में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट कर जीएसटी के दरों को लेकर एवं व्यापरियों के हित में नियम सुगम करने को लेकर उनसे विस्तार में चर्चा की. भेंट के लिए आए व्यापरियों ने वित्त राज्य मंत्री को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका धन्यवाद किया। भेंट के दौरान डॉ अनिल अग्रवाल के मीडिया सलाहकार एवं खाद्य निगम सदस्य राहुल गोयल भी मौजूद रहे।