रैना क्लासेज में एक महीने के समर कैंप का समापन हुआ




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- रैना क्लासेज ने एक महीने के समर कैंप का आयोजन किया। समर कैंप में राजनगर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों ने भाग लिया। कैंप में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, वरली आर्ट, मंडला आर्ट, पोडियम ऐक्टिविटी, पुल पार्टी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस डार्ट गेम, डांस, योगा आदि एक्टिविटीज सिखाई गईं। 

10 फीमेल टीचर ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। बच्चों ने समर कैंप का पूरा आनंद लिया। कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिसकी बच्चों के माता पिता ने भी सराहना की। सभी बच्चों को रैना क्लासेज के डायरेक्टर दिनेश रैना व कैंप आयोजक नेहा रैना ने ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post