रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री 1008 दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर में मुनि 108 प्रणम्य सागर महाराज की प्रेरणा से स्याद्वाद महिला समिति जैन नगर एवं मंदिर कमेटी जैन नगर के तत्वाधान में चल रहे अर्हम स्वाध्याय एवं योग शिविर का समापन रविवार को हो गया। शिविर के अंतिम दिन परीक्षा का आयोजन भी हुआ जिसके विजेताओं को सम्मानित किया गया।
मुनि 108 श्री प्रणम्य सागर महाराज द्वारा प्रशिक्षित विद्वानों प्रकर्ष व पुनीत भैया ने बच्चों को बाल बोध एवं बड़ों को अर्हम योग प्रणेता मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर द्वारा रचित नई छह ढाला की प्रथम ढाल का स्वाध्याय कराया। छह दिन तक चले शिविर में स्याद्वाद महिला समिति जैन नगर के अलावा वीरेंद्र जैन पंचवटी, दिनेश जैन गगन एंक्लेव, सुषमा जैन, एकता जैन, नीरज जैन पंचवटी, रमेश चंद जैन, सुनील जैन नेहरू नगर, अध्यक्ष पंकज जैन तिरपाल वाले,ं मंत्री देवेंद्र जैन व मंदिर कमेटी का विशेष सहयोग रहा।
पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर के अंत में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें बच्चों के वर्ग में प्रथम पुरस्कार आराध्य जैन द्वितीय पुरस्कार आराध्य जैन एवं अर्हम जैन तथा तृतीय पुरस्कार आदित्य जैन ने प्राप्त किया। बड़ों के वर्ग में प्रथम पुरस्कार सुषमा जैन द्वितीय पुरस्कार ऋतु जैन, निधि जैन तृतीय पुरस्कार दिव्या जैन ने प्राप्त किया। अर्हम ध्यान योग के अन्तरप्पा प्रद्युम्न जैन, हंस कुमार जैन, अभिनव जैन, अनु जैन, दिव्या जैन, दीपाली जैन आदि भी मौजूद रहे।