रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में शनिवार को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के शिक्षकों, स्टॉफ व अभिभावकों ने योग किया व योग को अपने जीवन का अहम अंग बनाने की शपथ ली। योग दिवस की शुरूआत गायत्री मंत्र से की गई। इसके बाद विभिन्न आसनों, ध्यान व प्राणायाम का अभ्यास किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने सभी को योग दिवस की बधाई दी।
उन्हांेंने कहा कि योग भारत की हजारों वर्ष पुरानी ऐसी कला है, जो मनुष्य को शारीरिक ही नहीं मानसिक शांति भी प्रदान करती है। योग से हम सभी प्रकार की बीमारियां दूर कर सकते हैं। योग ऐसी यात्रा है, जो स्वयं से शुरू होकर स्वयं के लिए स्वयं पर ही खत्म होती है। योग के चार भाग कर्म योग, ज्ञान योग, भक्ति योग व क्रिया योग हैं। योग को अपनाने से हम अपने जीवन का कायाकल्प कर सकते हैं और अपने लक्ष्य व मंजिल को आसानी से पा सकते हैं।