वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट ने अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को 12 रन से हराया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- दूसरे गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट ने रोमांचक जीत हासिल की। टीम ने अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को 12 रन से हरा दिया। पीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट को पहले बल्लेबाजी करने का निमत्रंण दिया। वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट 33.5 ओवर में 131 रन पर आउट हो गया। वर्चस्व मलिक ने 45 रन की पारी खेली। 

अभिषेक राय ने 23 व मुकुल कुमार ने 19 रन का योगदान दिया। कप्तान अभय तोमर ने 3, अभिमन्यु रावल, शिवम व अंकित सहवाग ने 2-2 विकेट लिए। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब 26.2 ओवर में 119 रन पर आउट हो गया। गेंदबाजी के बाद अभय तोमर ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 74 रन की पारी खेली। अंकित सहवाग ने 20 रन का योगदाप दिया। इशांत नागर ने 5 विकेट तथा वर्चस्व मलिक व मुकुल कुमार ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इशांत नागर को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post