76 पार्षदों ने महापौर से बोर्ड बैठक बुलाने के लिए दिए पत्र


◼️जल्द बुलाई जाएगी बोर्ड बैठक: सुनीता दयाल



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- बेलगाम बढ़े हाउस टैक्स वृद्धि को रोकने के लिए सभी पार्षदों ने एकजुटता दिखाई और महापौर सुनीता दयाल को हाउस टैक्स विषय पर बोर्ड बैठक बुलाने के लिए पत्र सौंपे। पत्र के माध्यम से पार्षदों ने बताया कि दिनांक 7/3/2025 को गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गई निगम सदन की बैठक में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रस्तावित संपत्ति कर की नई दरों के संबंध में प्रस्ताव पास नहीं किया गया था। जबकि कार्यव्रत में इस प्रस्ताव को सर्व सहमति से पास दर्शाया गया है जो बिल्कुल गलत है। 

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट आधारित संपत्ति दर के बढ़े हुए प्रस्ताव को सदन पदेन सदस्य मंत्री सुनील शर्मा व विधायक अजीत पाल त्यागी की उपस्थिति में दिनांक 9/10/2024 को सदन की बैठक में पहले ही निरस्त किया जा चुका है इसके कार्यव्रत की पुष्टि सदन की बैठक में दिनांक 7/3/2025 को प्रस्ताव संख्या 113 पर की गई है उसके बाद भी हाउस टैक्स के बढ़े हुए बिल जारी किए जा रहे हैं क्षेत्र की जनता द्वारा हर रोज हमसे यह सवाल पूछा जा रहा है कि किस आधार पर हाउस टैक्स बढ़ाया गया है वास्तव में 2 साल में 10% टैक्स की ही बढ़ोतरी होनी चाहिए तथा संपत्ति कर विषय पर उपस्थित प्रत्येक पार्षदों से वोटिंग कराई जाए साथ ही मिलने वाली 20% छूट की अंतिम तारीख 30 सितंबर कर दी जाए। 
     
महापौर सुनीता दयाल ने सभी पार्षदों की सुनी और मौखिक बताया कि जल्दी ही इस महीने में बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी तथा हाउस टैक्स की अनियमिताओं को आगामी तीन महीनों में पूरा किया जाएगा। फिलहाल किसी भी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया जाए बोर्ड बैठक के बाद ही हाउस टैक्स की स्थिति स्पष्ट होगी।
   
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद गौरव सोलंकी, नीरज गोयल, हिमांशु शर्मा, मनोज गोयल ओम प्रकाश ओड़, पूनम सिंह, देव नारायण, कन्हैया लाल, संतोष सिंह राणा, अमित त्यागी, मनोज त्यागी, पवन गौतम, राजकुमार नागर, शशि सिंह, सुधीर कुमार, सत्येंद्र पाल सिंह, जोगिंदर सिंह, भूपेंद्र उपाध्याय, शिल्पा चौधरी, प्रीति जैन, मनोज पाल, जय किशन पाल, विनय कुमार चौधरी, अनिल कुमार तोमर, सचिन कुमार डागर, हरिश्चंद्र सिंह, धीरज अग्रवाल, कुलदीप त्यागी, राधेश्याम त्यागी, अनुज त्यागी, सुनैना देवी, मंजू, जगत सिंह, छाया त्यागी, पवित्रा देवी, ओमपाल सिंह, प्रतिमा शर्मा, नरेश कुमार भाटी, अजीत निगम, रंजीता कल्याणी, सीमा यादव, शीतल देओल, कुसुम गोयल, सिमरन मलिक, रुबीना अब्बासी, मिथलेश, अभिषेक चौधरी, धीरेंद्र यादव, प्रवीण कुमार, रीना, सुमन चौधरी, रजनी, साजिदा, पूर्व पार्षद मनोज गोयल, पूर्व पार्षद राजेंद्र तीतोरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post