कांग्रेस हमेशा देश के युवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देती है: आसिफ सैफी





रिपोर्ट :- अजय रावत 

नई दिल्ली :- अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में देश के युवाओं के लिए एक रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना था।

गाजियाबाद युवक कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में गाजियाबाद से हजारों युवाओं ने इस कैंप में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन किए।

इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा देश के युवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देती है और रोजगार जैसी अहम जरूरतों को लेकर संकल्पित है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव इमरान मलिक, ज़िला उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा, कासिफ़ ख़ान, औरैया ज़िला अध्यक्ष आशिष यादव, हर्ष सिंह, जाकिर, विकास शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post