अद्वैत पब्लिक स्कूल में विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस मनाया गया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन के तत्वाधान व महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य की अध्यक्षता में संचालित अद्वैत पब्लिक स्कूल में बुधवार को विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस मनाया गया। बच्चों के अभिभावकों को ऑटिज़्म सम्बंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। संस्थान की निदेशक निधि देवेश्वर ने बताया कि विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिवस ऑटिज़्म से प्रभावित लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें समाज में समानता और सार्थक जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 

ऑटिज़्म एक मानसिक रोग या मस्तिष्क के विकास के दौरान होने वाला विकार है। यह विकास संबंधी एक गंभीर विकार है और व्यक्ति की सामाजिक कुशलता और संप्रेषण क्षमता पर विपरीत प्रभाव डालता है²। यह दिवस उन बच्चों और बड़ों के जीवन में सुधार के कदम उठाने के लिए मनाया जाता है, जो ऑटिज़्म से प्रभावित होते हैं।  मनीराम पाठक, शेखर यादव, विजय उपाध्याय, प्राची, निखत व संस्था का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post