रिपोर्ट :- जयकुमार
यूपी/आगरा :- अखिल भारतीय कोरी समाज आगरा महानगर ने संजय पैलेस स्थित शहीद स्मारक पर पहलगांव में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर श्रीनगर पहलगाम में घूमने गए भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में नृशंस और धर्म पूछकर उनकी बर्बरतापूर्वक हत्या की साथ ही निर्वस्त्र करके पहचान के लिए इस प्रकार की घिनौनी हरकत पाकिस्तान के आतंकवादियों ने की है हम इस हमले की घोर निंदा करते हैं।
और केंद्र सरकार से कहना चाहता है कि जल्द से जल्द इस हमले का बदला ऐसा लिया जाए जिससे पाकिस्तान कभी भी हमला करने की ना सोचे और बदला एक मिसाल बने। इस इस दौरान नंदलाल भारती, बंटी माहौर, पार्षद पंकज माहौर, नरेश चंद्र कोली, भगवान सिंह माहौर, सूरज ठेकेदार, अशोक कोटिया एडवोकेट, रवि माहौर एडवोकेट, केशव देव माहौर एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।