राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सीए डीके गोयल ने संस्था की कार्यकारिणी घोषित की





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सीए डी के गोयल ने संस्था की कार्यकारिणी घोषित कर दी। संस्था का उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता व डॉ एस एस पुरी को बनाया गया है। अमरीश कुमार त्यागी को सचिव, ओम प्रकाश भोला व पंकज भारद्वाज को संयुक्त सचिव, प्रभारकर त्यागी को कोषाध्यक्ष, राजवीर त्यागी को लीगल एडवाइजर व सहदेव भारद्वाज को ऑडिटर बनाया गया। 

पार्षद प्रवीण चौधरी, पार्षद अजय शर्मा व सभी सेक्टरों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पार्षद प्रवीण चौधरी ने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी, जिसकी सभी ने सराहना की। अध्यक्ष सीए डी के गोयल ने कहा कि संस्था का प्रयास रहेगा कि राजनगर की सभी समस्याओं का समाधान हो और कालोनीवासियों को सभी सुविधाएं उपलब्घ हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post