रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- 15 साल बाद आईएमए यूपी स्टेट की कॉन्फ्रेंस गाजियाबाद में डॉ राजीव गोयल (सर्जन) के द्वारा संपन्न कराई गई। इसके बाद उन्हें आईएमए यूपी स्टेट के अध्यक्ष इलेक्ट 2025-26 होने का गौरव उनको प्राप्त हुआ ।
89 वे वार्षिक आईएमए चिकित्सा सम्मेलन में 500 से अधिक चिकित्सकों का सम्मिलित होना एवं मेडिकल काउंसिल द्वारा 6 क्रेडिट अवर्स एलॉट करना अपने आप में गुणवत्ता को बताता है यह गाजियाबाद के लिए गौरव की बात है। डॉ राजीव गोयल (सर्जन) राष्ट्रीय आईएमए में भी यूपी स्टेट का प्रतिनिधित्व करते हैं। गाजियाबाद आईएमए में आपका अध्यक्ष कार्यकाल भी अभूतपूर्व रहा है।
89वे चिकित्सा सम्मेलन मे 40 विशेषज्ञों द्वारा 200 विद्यार्थियों एवं 300 चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा प्रणालियों में ट्रेंड करना आसान नहीं था यह उनके कर कमल द्वारा ही संभव हो सका।आईएम ए यूपी स्टेट के निर्विरोध प्रेसिडेंट इलेक्ट होने पर आई एमए गाजियाबाद आपका अभिनंदन करती है। अगले साल के लिए अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने अपने कार्यकाल के लिए योजनाओं का भी क्रियान्वयन शुरू कर दिया है।