रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- धर्म रक्षा संघ के महानगर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और इस्कॉन मंदिर के महाप्रभु चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी का विरोध किया गया है।
धर्म रक्षा संघ ने महाप्रभु चिन्मय कृष्ण की रिहाई की मांग की है और भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के साथ मिलकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाए। संघ ने भारत में सनातन धर्म बोर्ड की स्थापना की मांग भी की है, जिससे राष्ट्र सुरक्षित हो सके।