रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप तलवार नेहरु नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती हैं। दो दिन पूर्व घर में ही चलते हुए अचानक पैर फिसलने के कारण गिर जाने से उनके दाएं पैर में फ्रैक्चर आ गया था।
कुलदीप तलवार का इलाज कर रहे यशोदा अस्पताल केज हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन त्यागी का कहना है कि उनके पैर का ऑपरेशन सफलता पूर्वक कर दिया गया है, लेकिन उन्हें अभी कुछ दिन अस्पताल में रखा जाएगा, ताकि अन्य आवश्यक उपचार किया जा सके। उम्मीद जताई जा रही है, अगले सप्ताह उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया जाएगा।