रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद में प्रदूषण से लोग बेहाल हैं। जिसके चलते दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद GRAP4 का नियम लगाया गया है। और साथ ही राज्य सरकारों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि ऐसे में GRAP4 के नियमों की का पालन कराया जाए। लेकिन गाजियाबाद में तस्वीर बिल्कुल उल्टा है गाजियाबाद में नगर निगम निर्माण जैसे कार्यों में लगा है। जबकि GRAP4 में किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। क्योंकि निर्माण कार्य के दौरान एयर पॉल्यूशन किस संभावनाएं वह ज्यादा बढ़ जाती हैं।
लेकिन उसके बावजूद भी गाजियाबाद के राजनगर के सेक्टर 14 में नगर निगम के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जोरो सोरों से वायरल हो रही है। अब ऐसे में नगर निगम विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है। कि अगर वह सरकार में रहते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करेंगे तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है.... ? इस पूरे मामले की डॉक्टर बीपी त्यागी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।