सुशील कुमार शर्मा.....✍🏻
गाजियाबाद :- रविवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक रविदास कालोनी, विजय नगर स्थित इन्दु शिशु विद्या सदन (संचालित ममता की छांव सेवा ट्रस्ट) द्वारा ट्रस्ट की दिवंगत चेयरमैन इंदु बाला अरोड़ा की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर हवन , हनुमान चालिसा व भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्कूूल के प्रबंधक डॉ. राज कुमार आर्य के द्वारा ट्रस्ट के चेयरमैन मेघ राज अरोड़ा के साथ हवन किया गया। जिसमें सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उसके पश्चात हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के बच्चे भी सम्मिलित थे। भंडारे का आरंभ स्कूल के बच्चों को भोजन कराकर किया गया। कार्यक्रम में बैंगलुरू से विशेष रूप से पधारे मनोज चक्रवर्ती विशेष रूप से सम्मलित हुए। जो राम कृष्ण मिशन से जुडे हैं।
वर्तमान चेयरमैन मेघराज अरोड़ा, मंत्री आमोद कपूर, कोषाध्यक्ष डॉ. एम. एल.त्रिपाठी, संरक्षक श्याम बाबू,मुन्नीलाल बनरवाल, स्वरूप नारायण, सतीश चंद गुप्ता, सह मंत्री संजीव बरनवाल, मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा,कानूनी सलाहकार विनोद शर्मा,सह मंत्री संजीव बरनवाल, महेन्द्र खंडेलवाल, शलभ गुप्ता, सदस्य बालकृष्ण कुकरेजा, सदस्य रानी ममता, उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी, सचिव और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा,स्कूल समिति की मंत्री सुधारानी, सह प्रबंधक अर्चना शर्मा, उप- प्रधानाचार्या मंजू मल्होत्रा, सदस्य प्रीति कुकरेजा, सदस्य पिंकी कपूर, शिक्षिका कुमारी मुस्कान, प्रिया सेठी, कुमारी संध्या, शिक्षक राजेश सिंह, आयुष कुमार,दीपक कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।