पेड़ लगाओ भविष्य बचाओ: मनजीत सिंह आध्यात्मिक गुरु





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जब हम अपना भविष्य बनाने और बचाने के लिए चिंतित रहते हैं तो आने वाली पीढ़ी के भविष्य की चिंता नहीं करनी चाहिए पेड़ लगाओ भविष्य बचाओ मनजीत सिंह आध्यात्मिक गुरु। पर्यावरण को लेकर बच्चों के बीच में जागरूकता लाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम को श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में समय-समय पर चलाया जाता है ताकि बच्चों के बीच जागरूकता बनी रहे और,  आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहे मनजीत सिंह

श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बच्चों के बीच में कहा पेड़ और पौधे सिर्फ हमें हरियाली ही नहीं देते हमारी जिंदगी में खुशियां भी देते हैं पर्यावरण  स्वच्छ होगा तो हमें ताजी हवा ठंडी हवा जो हमारी सेहत के लिए हमारी जिंदगी के लिए जरूरी है मिलती है पर्यावरण तभी स्वच्छ होगा जब  हर एक इंसान प्रतिज्ञा  लेगा कि मुझे जिंदगी में एक पेड़ अवश्य लगाना है आज कॉलेज में फलों के पेड़ लगाएं  गए 

मनजीत सिंह ने कहा पौधारोपण का कार्यक्रम कॉलेज में समय-समय पर चलाया जाता है ताकि बच्चों के बीच में जागरूकता पैदा हो जिंदगी में पेड़ लगाना ही जरूरी नहीं उसकी रक्षा करना भी हमारा धर्म है बच्चों प्रतिज्ञा लो  कि जो पेड़ हमने आज  लगाए हैं उनकी सुरक्षा भी हम करेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहे तो हमें  जायदा से ज्यादा पेड़ लगाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। 

मनजीत सिंह ने कहा स्वच्छ और ताजी हवा हमारी जिंदगी के लिए उतनी ही जरूरी है  जितनी की रोटी इसलिए हर शख्स को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए आज जिस तरह जंगल काटे जा रहे हैं जब जंगल ही नहीं रहेंगे तो आने वाली पीढ़ी कैसे सुरक्षित रहेगी सिर्फ अपने लिए मत सोचें आने वाली पीढ़ी के लिए भी सोचें आज कॉलेज में फलों के पेड़ लगाएं गए ! आज कैसे कार्यक्रम में विशेष रूप से योगदान प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता पवार  कमलजीत संधू मुस्कान मैडम का रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post