समाजसेवी विकास बंसल ने नया वर्ष प्रभु के चरणों में मनाया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- नव वर्ष 2026 के आगमन के उपलक्ष में श्री रामचरितमानस अखंड पाठ श्री दुर्गा मंदिर समिति न्यू पंचवटी सी ब्लॉक गाजियाबाद में कराया गया। यह अखंड पाठ 31 दिसंबर को प्रारंभ हुआ और 1 जनवरी को समापन एवं हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन हुआ।
मंदिर के आचार्य राम भवन मिश्र वेद पाठी ने बहुत सुंदर व्यवस्था मंदिर में की राजू पंडित ने बाबा श्याम का बहुत सुंदर सिंगार किया और पूरे मंदिर परिसर को गुब्बारों से सजवाया,लगातार भजन कीर्तन चला रहा, मंदिर में आने वालों का ताता लगा रहा। मंदिर में समिति के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने सभी का स्वागत किया।
मंदिर समिति के संरक्षक अजीत गर्ग बॉबी भैया और वीके मिश्रा समाज सेवी विकास बंसल और उनकी धर्मपत्नी कामिनी बंसल श्याम प्रेमी निपेंद्र गोस्वामी निशा गोस्वामी बालाजी मंदिर के महंत पंडित रामदास श्याम प्रेमी विवेक अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पूरी पंचवटी कॉलोनी से काफी महिलाएं उपस्थित रही। पूर्णाहुति के बाद आरती हुई और सभी ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post