रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- कम्पोजिट विद्यालय लाल क्वार्टर में श्री गुरुधाम -मन्दिर, मोदीनगर के तत्वाधान में एक वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छोटे गुरुजी, सुनील शर्मा एवं उनके अनुज डी सपंय गौड ने अपने माता-पिता का संकल्प पूरा करते हुये शीतकालीन वस्त्रों का सभी 176 विद्यार्थियों को वितरण किया।
कम्पोजिट विद्यालय लाल क्वार्टर के सभी विद्यार्थियो को फ्लेट ओनर फेडरेशन गाज़ियाबाद के चेयरमेन मुख्य अतिथि कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी , वीर चक्र के कर कमलों द्वारा वस्त्र वितरण किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की जो भी शिक्षित होकर बड़ा बना है उस पर गरीब लोगों का एहसान है क्योंकि भारत में शिक्षा मे सब्सिडी ( रियायत ) दी जाती है। सब्सिडी हमारे द्वारा दिए गए टेक्स से आती है। टेक्स गरीब आदमी भी देता है क्योंकि नमक पर भी टेक्स है। लिहाजा हर पढ़े लिखे व्यक्ति का अनिवार्य कर्तव्य है की वो उनका भी ख्याल करे जिनके टेक्स की सब्सिडी से उसने शिक्षा पाई है।
उपरोक्त कार्यक्रम श्रीमती रेनू बंसल प्रधानाचार्य के अनुशासन में कर्नल टी. पी. त्यागी जी (वीर चक्र) व पार्षद कुलदीप कुमार त्यागी, रामपाल की उपस्थिति में सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन एम. एल. वर्मा ,वाइस प्रेजिडेंट फ्लेट ओनर फेडरेशन गाज़ियाबाद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजीव कुमार, उदित अरोडा रुपेश त्यागी, प्रिंस कुमार चौधरी, लक्की, शरद, आशु पाठक, किरन, असमां सबा (शिक्षिका) एवं अन्य उपस्थित रहे। रागिनी तायल (सदस्य श्री गुरुधाम मन्दिर) के द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगणा का धन्यवाद किया गया।
अंत में सभी शिक्षिको , शिक्षिकाओं , छात्र , छात्राओं और उपस्थित सभी व्यक्तियों ने आज से गुड मोर्निंग , नमस्ते , आदाब अर्ज और सत श्री अकाल की जगह आपसी अभिवादन में जय हिन्द बोलने और जय हिन्द बुलवाने का संकल्प लिया।