रिपोर्ट :- अजय रावत
नोएडा/ ग़ाज़ियाबाद :- मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन(अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय) भारत सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह एवं मेरठ के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने नोएडा सांसद आवास पहुँच कर कैलाश अस्पताल समूह के संस्थापक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डाक्टर महेश शर्मा को उनकी माता स्व श्रीमती ललिता शर्मा की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना भी की। राजेन्द्र अग्रवाल व एस पी सिंह सिंह ने कहा कि प्रभु परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।