दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर मे वाणिज्य मेले का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा पूरे भारत में 22000 से अधिक विद्यालय चल रहे हैं। विद्या भारती संस्कारवान शिक्षा के साथ-साथ अपने विद्यार्थियों में स्किल, रचनात्मकता तथा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें गढ़ने का कार्य करता है। 

इसी कड़ी में विद्या भारती मेरठ प्रान्त द्वारा 06 एवं 07 दिसंबर 2025 को दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर में “प्रान्तीय वाणिज्य मेला” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 16 जिलों के 33 विद्यालयों से लगभग 500 भैया-बहिनों ने प्रतिभाग किया। इस वाणिज्य मेले के माध्यम से वाणिज्य विषय के भैया बहिनों ने प्रश्नमंच, प्रदर्श तथा पत्रवाचन जैसे विषयों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहनों में साथ गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश मिश्र तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में विद्या भारती अखिल अखिल भारतीय भारतीय शिक्षा संस्थान के सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में सभी भैया-बहिनों को विद्या भारती की पृष्ठभूमि से अवगत कराने के लिए विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में समाज व देश की उन्नति व विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सभी भैया बहिनों को सुदृढ़ भारत व विकसित भारत के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। 

विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रान्त स्तर पर आयोजित किया गया। इस वाणिज्य मेले का उद्देश्य भैया बहनों में कॉमर्स विषय के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी करना तथा कॉमर्स विषय में रुचि जागृत करना है। इसके के साथ-साथ इस मेले मे सभी विद्यार्थियों की काउंसिलिंग भी की गई जिसमें सभी विद्यार्थियों ने वाणिज्य विषय से सम्बंधित अनेक क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

आज इस मेले के समापन समारोह में मुख्य रूप से विद्या भारती मेरठ प्रान्त से प्रान्तीय मंत्री राम वरुण, विद्या भारती क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख शिव कुमार शर्मा, विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष कुनाल त्यागी, विद्यालय के प्रबन्धक दीपांशु पाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन राठी, उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार, वंदना वर्मा, श्रीमती रजनी, सत्य प्रकाश, सहित सभी आचार्य भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post