टीएसएस प्रोडक्शन हाउस ने एक नया गाना 'ज़ुल्म जवानी का' किया लॉन्च





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- टीएसएस प्रोडक्शन हाउस ने एक गाना लॉन्च किया ज़ुल्म जवानी का इस गाने के कलाकार संगीता ठाकुर अरुण अमृत जिन्होनें इसमें बहुत अच्छी भूमिका निभायी यह गाना यूट्यूब पर लॉन्च किया गया संगीता ठाकुर ने इसे पहले बड़े-बड़े कलाकरो के साथ काम किया है और इन्होनें दो वेब सीरीज भी की हैं यह गाना डायरेक्टर नितिन शर्मा ने किया है नितिन शर्मा ने टी-सीरीज़ सोनोटेक अन्य कंपनी के साथ भी काम किया है इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के बहुत सारे कलाकार स्थापित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज भारद्वाज  रिशु गुर्जर बी जमा कपिल अन्या उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post