ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स आर्गनाइज़ेशन ने श्रीनाथ पासवान का किया सम्मान




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- AIMO कार्यालय पर   जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त श्रीनाथ पासवान को ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज बनाये जाने पर गाजियाबाद के अनेकों उद्यमियों ने सम्मान किया। 

ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स आर्गनाइज़ेशन (AIMO) के अध्यक्ष उपेन्द्र गोयल के नेतृत्व में सम्मान कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर प्ररंभ किया गया।  इसके पश्चात अतिथियों को शाल एवं प्लांट भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्यमियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीनाथ पासवान जी की कार्यशैली बहुत सहयोगपूर्ण रहीं हैं। जिसके कारण सरकार एवं उद्यमियों के बीच बहुत सार्थक समन्वय रहा है। और समय समय पर इंडस्ट्रीज को इसका लाभ पहुंचा है। 

अंत में श्रीनाथ पासवान ने सभी उद्यमियों का सम्मान करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हमेशा ऐसे ही सहयोगपूर्ण काम करते रहैगें। इस अवसर पर उपेन्द्र गोयल, वेदप्रकाश बंसल, संजीव कुमार गुप्ता, संजीव सचदेव, अनिल गर्ग कजारिया वाले, रामोतार जिंदल, शुशील अरोड़ा, अनिल गुप्ता, ब्रजेश चौधरी, आदिनाथ गुप्ता, मंजीत सिंह, सुरेन्द्र अरोड़ा, आलोक मित्तल, एस पी चौहान, विक्रांत कुमार आदि सम्मलित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post