रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि संसद भवन में शुक्रवार को परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक 2025 का पास होना विकसित भारत की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने इस विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार का आभार भी जताया है। सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक 2025 के पास होने से अनेक लाभ होंगे। 24 घंटे सस्ती बिजली उपलब्ध होगी। निजी निवेश से परमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ेगा, जिससे हर घर और उद्योग को बिना रुकावट सस्ती बिजली मिलेगी।
भारत स्वच्छ और हरा-भरा होगा। कोयले पर निर्भरता कम होगी तो प्रदूषण मुक्त ऊर्जा के लक्ष्य को गति मिलेगी। देश में भारी निवेश और होगा और आधुनिक तकनीक देश को शिखर की ओर ले जाएगी। निजी भागीदारी से क्षेत्र में अरबों का निवेश होगा और दुनिया की श्रेष्ठ तकनीक देश में आएगी। नए परमाणु संयंत्रों के निर्माण से लाखों युवाओं के लिए इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार के द्वार खुलेंगे। ऊर्जा के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म होगी और भारत ग्लोबल न्यूक्लियर हब बनेगा तथा विकसित व आत्मनिर्भर भारत का सपना पूर्ण होगा।