◼️रथ यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन व हरे कृष्ण हरे राम की धुन से वातावरण को कृष्णमय कर दिया
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- इस्कॉन टेंपल राजनगर के तत्वावधान में रविवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक में भव्य श्रीकृष्ण-बलराम रथ यात्रा उत्साह व उल्लास के साथ निकाली गई। श्री कृष्ण-बलराम शोभा-यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और हरि नाम संकीर्तन व हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर थिरककर क्रॉसिंग रिपब्लिक ही नहीं आसपास के क्षेत्रों को भी कृष्णमय कर दिया। रथ यात्रा के मुख्य अतिथि इस्कॉन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बिहार के जोनल सुपरवाइजर सुंदर गोपाल प्रभु ने भगवान श्रीकृष्ण-बलराम की कथामृत से भक्तों को भाव-विभोर किया। कथा के बाद उन्होंने रथ-पूजन कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया। सुरेश्वर प्रभु समेत अनेक वरिष्ठ भक्त भी शोभा-यात्रा में शामिल हुए।
रथ यात्रा सुपरटेक लिविंगस्टोन से प्रारंभ होकर पंचशील वेलिंगटन, अस्सोटेक द नेस्ट, अरिहंत एम्बिएंस, कॉसमॉस गोल्डन हाइट, स्कायटेक मेरियन रेजीडेंसी, क्लेमेंट सिटी, जीएच-7, गोल्ड कोस्ट, सेवियर, गौर ग्लोबल, महासुन मैस्कॉट एवं पेरामाउंट सिम्फनी होते हुए पुनः सुपरटेक लिविंगस्टोन पहुंची। पूरे मार्ग में हरिनाम संकीर्तन व रॉक-कीर्तन पर युवाओं के नृत्य ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। रथ यात्रा के पूरे मार्ग में जगह-जगह खिचड़ी प्रसाद एवं फल वितरण किया। यात्रा के दौरान दो स्थानों पर क्रेन द्वारा भगवान को ‘छप्पन भोग’ अर्पित किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत दिव्य एवं आकर्षक दृश्य रहा।
क्रॉसिंग रिपब्लिक के निवासियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ रथ यात्रा का स्वागत किया। ं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में योगदान दिया। इस अवसर पर इस्कॉन टेंपल राजनगर, गाजियाबाद के अध्यक्ष एवं कुमाऊँ-उत्तराखंड के जोनल सुपरवाइज़र आदिकर्ता प्रभु ने कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को पूर्णतया भक्तिमय बना दिया।