रोजबेल पब्लिक स्कूल में विचार गोष्ठी व प्रदर्शनी के माध्यम से साहिबजादों की शहादत को नमन किया

 
◼️विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग रहे व अध्यक्षता भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की 



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विचार गोष्ठी च जीवन आधारित प्रदर्शनी का आयोजन कर धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले चारों साहिबजादों के महान बलिदान को याद नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि चारों साहिबजादों ने अपना बलिदान देकर धर्म, संस्कृति व मानवता की रक्षा की। गोष्ठी व प्रदर्शनी का उदघाटन दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग रहे व अध्यक्षता भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि सिख गुरूओं का इतिहास शहादत से भरा है। उन्होंने अपनी शहादत से यह संदेश दिया कि अत्याचार, अधर्म व अन्याय के आगे कभी भी झुकना नहीं है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि आज धर्म व मानवता सिख गुरूओं व चारों साहिबजादों के बलिदान के कारण ही जिंदा है।

कार्यक्रम के संयोजक सचिन डेढ़ा  ने बताया कि नई पीढ़ी को साहिबजादों के अद्वितीय साहस और वीरतापूर्ण इतिहास से रूबरू कराने के लिए ही गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गोष्ठी व प्रदर्शनी के सह संयोजक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि चारों साहिबजादों ने धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए जो शहादत दी, उसकी विश्व में दूसरी कोई मिसाल नहीं है। उनकी वीरता, शौर्य व शहादत युगों-युगों तक लोगों को अधर्म, अत्याचार व अनाचार के खिलाफ डटकर खडा होने व विजय प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।
प्रदर्शनी के माध्यम से साहिबजादों के जीवन संघर्ष और उनकी अटूट धर्मनिष्ठा को चित्रों व प्रसंगों के जरिए प्रदर्शित किया गया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सरदार एस पी सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, सरदार एस पी सिंह ओबेरॉय, सरदार जोगेंदर सिंह आदि ने भी साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post