रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विजय नगर में स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा-छठी की छात्रा माही भारद्वाज ने राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप में इतिहास रच दिया। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल व गाजियाबाद ही नही पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव बढाया। माही की इस अविश्वसनीय सफलता का जश्न स्कूल में जोरदार तरीके से मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर डॉ करूण गौड़ व प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने माही की इस उपलब्धि पर बधाई दी। माही ने विशाखपटनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित 63 वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप में 10 से 12 आयु वर्ग में 5.16 सेकंड के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय के साथ पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीत लिया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ करूण गौड़ व प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने माही भारद्वाज को राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर स्वर्णिम भविष्य की कामना की और कहा कि माही ने अपने स्कूल के साथ-सथ अपने जनपद व उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता से स्कूल व गाजियाबाद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के बच्चे भी उनकी तरह सफलता र्प्राप्त करने के लिए प्रेरित होगे।