समरकूल ने अपने एयर कूलर के दो नए मॉडल सिंघम और इवान लॉन्च किये





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- समरकूल ब्रांड ने अपने एयर कूलर्स की रेंज में बढौतरी करते हुए, हाल ही में दो नये मॉडलों को लॉन्च किया है। इससे पहले समरकूल ब्रांड के अनेकों मॉडल बाजार में पहले से ही अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं। एयर कूलर की लॉन्चिंग पर कंपनी के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि समरकूल पिछले 33 वर्षों से अपनी गुणवत्ता के लिए देश में जाना जाता है। और अब समरकूल एयर कूलर यूपी में नंबर वन रहने के बाद ISI मार्क होने पर देश में नंबर वन होने की ओर है। 

उन्होंने कहा कि हमारे दो नये कूलर सिंघम और इवान अब अत्याधुनिक तकनीक के साथ उपभोक्ताओं की डिमांड को देखते हुए तैयार किये गए हैं। जिसके कारण यह अपने प्रदर्शन और गुणवत्ता के कारण बाजार में सेल्स के नये मानदंड स्थापित करेंगे। समरकूल चेयरमैन ने देश भर के अपने उपभोक्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि समरकूल ब्रांड पर आप सभी के भरोसे के कारण आज हर घर में हमारे ब्रांड की पहुच संभव हो पायी है‌। इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता ने सभी देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं भी भेंट की।

Post a Comment

Previous Post Next Post