गोद फाउंडेशन ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की उदघाटन समारोह में राज्यसभा सदस्य ममता मोहता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं





रिपोर्ट :- अजय रावत 

नई दिल्ली :- गोद फाउंडेशन द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ जनपथ स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। समारोह में देशभर से आए अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एनजीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह  की मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य व गोद की चेयरपर्सन ममता मोहंता ने नारी सम्मान, बेटियों की सुरक्षा और समान अधिकारों पर जोर दिया। 

ममता मोहंता ने कहा कि गोद फाउंडेशन ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों की सुरक्षा और महिला समानता के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है। अभियान का लक्ष्य हर बेटी तक शिक्षा, सम्मान और समान अवसर पहुंचाना है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। गोद फाउंडेशन के महासचिव वेंकटा के. गंजम ने कहा कि सरकारी निकायों,एनजीओ और युवाओं के सहयोग से गोद का यह अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन बनेगा। समारोह में बेटियों की सुरक्षा एवं समान अधिकारों को लेकर सामूहिक शपथ ली गई। 

सामाजिक संगठनों, युवाओं और समुदायों को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया और स्कूल-कॉलेज आउटरीच ड्राइव एवं जन-जागरूकता अभियान की घोषणा की गई। समारोह में भाजपा राष्ट्रीय सह प्रभारी (तमिलनाडु एवं कर्नाटक) पूंगुलेटी सुधाकर रेड्डी, सांसद पी. बालाराम नाइक, सांसद धुल्लू महतो, सांसद कालीचरण सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय की निदेशक प्रो. डॉ. गीता सिंह, उद्यमी, अश्लेषा रेड्डी तथा देशभर से आए समाजसेवी और एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post