रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एनएच 9 स्थित गुरूकुल द स्कूल में गुरूकुल करियर एक्सपो का आयोजन किया गया, जो वैश्विक अवसरों और भविष्य की सीमाओं का पावरहाउस बन गया। एक्सपो में 60 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने 700 से अधिक छात्र-
छात्राओं व उनके अभिभावकों को करियर अवसरों, प्रवेश प्रक्रिया, प्रोफाइल को प्रभावी बनाने की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पूछकर भी उनसे जाना कि अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए किस क्षेत्र में जाना उनके लिए बेहतर रहेगा।
एक्सपो का उदघाटन स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी ने किया। उन्होंने कहा कि एक्सपो जैसे आयोजन से छात्र-छात्राओं को सीखने का अवसर मिलता है, वहीं अपने करियर को चुनने में भी मदद मिलती है। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानने का अवसर मिलता है, जिससे यह पता चल जाता कि किस क्षेत्र में जाना उनके लिए बेहतर रहेगा और वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।