महामाई जनकल्याण सेवा समिति द्वारा मां भगवती के 10वें भव्य जागरण एवं भंडारे का आयोजन: ललित कुमार दीक्षित,




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राधा कृष्णापुरम कॉलोनी, ग्राम मोरटी, नियर राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में पिछले 9 वर्षों से लगातार महामाई भगवती का भव्य जागरण एवं भंडारा किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती की असीम अनुकंपा से राधा कृष्णापुरम कॉलोनी मोरटी में महामाई जनकल्याण सेवा समिति एवं समस्त कॉलोनीवासियो के संयुक्त तत्वाधान में दसवां भव्य जागरण एवं भंडारे का सफल आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष महामाई जन कल्याण सेवा समिति के सभी सदस्य एवं कॉलोनीवासी इस आयोजन को उत्सव की तरह मनाते हैं। 
इस वर्ष और अधिक उत्साह से सभी सदस्यों एवं कॉलोनी वासियों द्वारा मां भगवती के जागरण एवं भंडारे के आयोजन को उत्सव की तरह मनाया गया। सभी कॉलोनीवासियों एवं भक्तगणों में इस आयोजन हेतु अत्यधिक हर्ष एवं उत्साह रहा। इस वर्ष 6 दिसंबर 2025 को राधा कृष्णापुरम कॉलोनी मोरटी में मां भगवती के 10 में भव्य जागरण एवं भंडारे का आयोजन जेएस फार्महाउस के स्वामी राजेंद्र त्यागी के मोरटी स्थित फार्म हाउस में किया गया है। जे एस फार्म हाउस के स्वामी द्वारा किए गए सहयोग की सभी कॉलोनीवासियों एवं समिति के सदस्यों द्वारा प्रशंसा की गई। जागरण में विभिन्न लोकप्रिय भजन गायकों महिला सिंगर सहित सुनील शुक्ला, चोखेलाल आदि द्वारा अपनी मधुर आवाज से लोगों को रिझाया गया एवं विभिन्न कलाकारों द्वारा झांकियो के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति जैसे अघोरी की झांकी, शंकर पार्वती की झांकी, राधाकृष्ण की झांकी, मां कालरात्रि की झांकी, मां दुर्गा की झांकी एवं नरसिंह भगवान, भक्त पहलाद, हिरण्यकश्यप की झांकियों से जागरण के इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाया गया।

कार्यक्रम के सफल संपन्न कराने में समिति के महासचिव ललित कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्रा, उपकोषाध्यक्ष अनंत देव हुड्डा, संस्कृतिक महामंत्री प्रेम सागर यादव, प्रमुख सलाहकार सुशील कुमार, संरक्षक सुखवीर पाल, सदस्य, प्रदीप कुमार यादव, अरुण त्यागी, कांति प्रसाद ग्राम प्रधान मोरटी, प्रिंस त्यागी, सुशील त्यागी , अनिल त्यागी, ओमपाल सैनी, विनोद कुमार, राज सोम, सोहन सिंह, राहुल गुप्ता, अर्जुन सिंह फौजी, रोहित त्यागी वासु हार्डवेयर, वीरेंद्र चौधरी, गौरव त्यागी, रोहित त्यागी, सुभाष तिवारी, राम केवल यादव, बंगाली दादा, सुरेंद्रपाल पाल इलेक्ट्रिकल , शिव मेडिकल स्टोर सौरभ चौधरी, साध्वी ज्वेलर्स, गंगा एसोसिएट्स नीरज त्यागी, अरुण त्यागी बीडीसी मेंबर, रोहित त्यागी, सुशील त्यागी साईं फार्म,संजय गुप्ता, प्रमोद कुमार, राकेश तिवारी, विनोद कुशवाहा, 

कुशल पाल रोहिल्ला, डॉ कमल सिंह, वर्षा ऑटोमोबाइल, संजू शटरिंग एंड हार्डवेयर, विनोद अग्रवाल, हिमांशु इलेक्ट्रिकल, पाल बिल्डर, प्रदीप त्यागी पूर्व प्रधान मोरटी, हिमांशु प्लाईवुड, नवल त्यागी, कपिल त्यागी, अर्जुन त्यागी, सुशील त्यागी, सचिन त्यागी सानिध्य ट्रेडर्स, राम सिंह ठेकेदार, अनिल कुमार दीक्षित, राजू ठाकुर, कमलेश यादव, बालकिशन पाल, कपिल दिक्षित, पुनीत दिक्षित, मां जगदंबे ज्वेलर्स मालीवाड़ा, सतीश शर्मा, दीपक शर्मा, कांता प्रसाद, ओमपाल मिस्त्री, सौरभ बिल्डर ,पाल फैब्रिकेटर,  विश्राम, प्रेम सिंह रुहेला, मनोज वर्मा, सुभाष तिवारी, देवेंद्र पाल,अनुज दीक्षित, पुनीत दीक्षित ,अमित दीक्षित विनोद चौधरी, खड़क सिंह पाल, राम जयसवाल, प्रदीप कुमार, रंजीत ठेकेदार,जितेंद्र शर्मा, अवधेश कुमार, धनंजय यादव, मोनू पाल, रामपाल ठेकेदार, हरिओम त्यागी, हरिओम पाल,सतेंद्र त्यागी,पंडित सुनील शुक्ला एवं अन्य सभी कॉलोनीवासी एवं ग्रामवासियों आदि के सहयोग एवं प्रेरणा से मां भगवती का दसवां भव्य जागरण एवं भंडारा का आयोजन सफल एवं भव्य तरीके से संपन्न हुआर। 

उक्त भंडारे एवं मां भगवती गुणगान में लगभग   व्यक्तियों बच्चों एवं माता बहनों सहित 2400-2500 लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। जागरण के भव्य प्रस्तुति एवं मनोरम झांकियों हेतु समिति के सदस्यों द्वारा पंडित सुनील शुक्ला जी को हार्दिक बधाई दी गई। सुनील शुक्ला का कहना है कि इस समिति के लोग एवं सभी कॉलोनीवासी तन मन धन से इस आयोजन को हर वर्ष करते हैं, इसके लिए शुक्ला जी द्वारा समिति के सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन हमेशा करते रहने की प्रेरणा दी गई। मां जगदंबे ज्वेलर्स के स्वामी द्वारा उक्त आयोजन की बहुत प्रशंसा की गई एवं ऐसे आयोजनों में हमेशा साथ खड़े रहने हेतु आश्वस्त किया गया।

महामाई जन कल्याण सेवा समिति के महासचिव द्वारा कहा गया कि वे तन, मन और धन से हमेशा धार्मिक कार्य में आगे खड़े रहेंगे एवं सनातन धर्म की इस कमान को आगे तक ले जाएंगे। समिति के विशेष सचिव, राम जयसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि वे मां भगवती के जागरण से बहुत ही खुश हैं और भविष्य में हमेशा धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। समिति के भावी पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा भव्य आयोजन हेतु बधाई दी गई, एवं आगे भी इसी प्रकार भव्य आयोजन किए जाने हेतु खड़े रहने की इच्छा प्रकट की। विपिन शहंशाह हलवाई द्वारा बनाए गए प्रसाद की बहुत प्रशंसा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post