रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं मेरठ मंडल प्रभारी संदीप बंसल ने भाटिया मोड़ और लोहिया नगर व्यापार मंडल की कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में भाटिया मोड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप में नितिन मित्तल और लोहिया नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप में रोहित त्यागी को नियुक्त किया गया है।
जिला कमेटी में नियुक्ति:
ललित कुमार को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, सनी गौतम, राहुल कुमार, कपिल कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, सुनील गौतम, दीपक कुमार, योगेश कुशवाहा, हरवीर सिंह आदि को भी जिला कमेटी में शामिल किया गया है।
कमेटी के उद्देश्य:
इस कमेटी का उद्देश्य व्यापारियों के हितों की रक्षा करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। संदीप बंसल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।