राजनगर आरडब्ल्यूए ने निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष पार्षद प्रवीण चौधरी व यूपीसीए उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा को सम्मानित किया


◼️प्रवीण चौधरी व राकेश मिश्रा को माला, पटका व पगडी पहनाकर, बुके भेंटकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राजनगर आरडब्ल्यूए द्वारा राजनगर के रामलीला मैदान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संस्था के पदाधिकारियों व राजनगर निवासियों ने पार्षद प्रवीण चौधरी को नगर निगम कार्यकारिणी का निर्विरोध उपाध्यक्ष व गाजियाबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा को उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित किया। राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सीए डी के गोयल ने कहा कि यह सभी राजनगर निवासियों के लिए गर्व की बात है कि पार्षद प्रवीण चौधरी को नगर निगम कार्यकारिणी का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया तो वहीं रामलीला समिति राजनगर के मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा को उत्तर प्रदेश क्रिकेट ण्सोसिएशन का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया है। 

अध्यक्ष सीए डी के गोयल, उपाध्यक्ष डॉ एस एस पुरी, महामंत्री अमरीश कुमार त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्यागी, पूर्व अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, ओम प्रकाश भोला, सौरभ गर्ग, गोल्डी सहगल, मीडिया प्रभारी सुनील दत्त, पंकज भारद्वाज, जे पी गुप्ता, जी पी अग्रवाल, महिला विंग की अध्यक्ष सिमरन रंधावा, दिवाकर सिंह आदि ने पार्षद व निगम कार्यकारिणी उपााध्यक्ष प्रवीण चौधरी व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को माला, पटका व पगडी पहनाकर, बुके भेंटकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया।  पार्षद व निगम कार्यकारिणी उपााध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि यह राजनगर निवासियों का स्नेह, सहयोग व आशीर्वाद ही र्है कि वे आज इस मुकाम पर है। उनका एक ही लक्ष्य राजनगर को देश की सबसे सुंदर कालोनी बनाने का है। अभी भी इस कालोनी के पार्को, सडकों व यहां के निवासियों के आपसी भाईचारे व प्रेम की चर्चा देश भर में होती है।

कालोनी की सुरक्षा के लिए जल्द ही कॉलोनी में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस कमिश्नर व नगर निगम से बातचीत भी चल रही है। यहां का सेंट्रल पार्क जनपद का गौरव जहां शहर भर से लोग घूमने के लिए आते हैं। पार्क में जल्द ही सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बडे-बुजुर्ग भी यहां आसानी से घूम सकें। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में 2-3 वर्ष के अंदर इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार हो जाने की की उम्मीद है, जो देश के सबसे बडे स्टेडियमों में शामिल होगा और जल्द से  यहां के निवासियों को इंटरनेशनल खिलाडियों का खेल देखने का मौका मिलेगा।समारोह में रामलीला समिति राजनगर के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, सीए दीपक मित्तल, जितेंद्र रंधावा आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post