◼️चयनित खिलाड़ियों का विद्यालय ने किया सम्मान
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद का एक श्रेष्ठ विद्यालय है जो संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद के क्षेत्र में भी विशिष्ट स्थान रखता है। यह विद्यालय विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित है। विद्या भारती पूरे देश में लगभग 20000 विद्यालयों का संचालन करती है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी विद्या भारती एक स्टेट के रूप में एस०जी०एफ०आई० में अपना प्रतिनिधित्व करती है। 13 से लेकर 16 नवंबर तक प्रयागराज में विद्या भारती के 11 क्षेत्र यानी देश भर के सभी क्षेत्रों से राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी इकट्ठे हुए।
इस विद्या भारती की अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर के खिलाड़ियों की अंडर 14 की बास्केटबॉल की टीम ने भी प्रतिभाग किया था जिसमें विद्यालय की टीम ने सभी टीमों को हराते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब यह टीम स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए चयनित हुई है और अपने शहर अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व एसजीएफआई में करेगी।
इसी तरह 20 से 23 नवंबर तक सुजानगढ़ राजस्थान में बहनों के लिए विद्या भारती अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय की अंडर 17 की खिलाड़ी बहनों ने भागीदारी की। पूरे देश भर के 11 क्षेत्र की टीमों को हराते हुए अपने विद्यालय की बहनों की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने विद्यालय का अपने शहर का नाम रोशन किया ।अब बहनों की यह टीम भी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस०जी०एफ०आई०) के लिए चयनित हुई है और अपने विद्यालय अपने शहर का प्रतिनिधित्व एसजीएफआई में यह टीम करेगी। किसी भी विद्यालय की टीमों का एसजीएफआई में प्रतिभाग करना क्षेत्र के लिए , प्रदेश के लिए, शहर के लिए और स्वयं विद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात होती है। इतनी बड़ी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करना, अपना स्थान बनाना एक कठिन चुनौती होती है। दोनों टीमों की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंध समिति ने, विद्या भारती के मंत्री भारतीय शिक्षा समिति मेरठ प्रांत राम वरुण, प्रदेश निरीक्षक विशोक ने आज दोनों टीमो के खिलाड़ी भैया बहनों को माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
भैया बहनों की इस उपलब्धि के लिए फिजिकल विभाग के प्रमुख रविंद्र मोहन शर्मा, विपिन शर्मा ,लेफ्टिनेंट श्रीमती राजबाला सैनी, श्रीमती शीतल, उनके कोच निर्भय सिंह तथा विशाल को विद्यालय के प्राचार्य विपिन राठी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी और एस०जी०एफ०आई० में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी को प्रेरित किया। दोनों टीमों की इस उपलब्धि के विद्यालय के सभी भैया बहनों ने इनका स्वागत किया। इस अवसर पर जगदीश रघुवंशी, योगेश सिसोदिया ने भी दोनों टीमों का उत्सववर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।