रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त श्रीनाथ पासवान को ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज बनाये जाने पर समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने जिला उद्योग केन्द्र गाजियाबाद पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए शुभकामनाएं दीं, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि गाजियाबाद के औधोगिक क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओं को सहजता से धरातल पर क्रियान्वित करते हुए, श्रीनाथ पासवान ने हमेशा उद्योगों को बढावा देने का काम किया है। तथा आप हमेशा ही छोटे से छोटे उद्यमी की मूलभूत आवश्यक्ताओं की पूर्ति पूरी जिम्मेदारी के साथ करते रहे हैं।
जिसके कारण सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर सभी उद्यमियों को प्राप्त हो रहा है।