रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में कल्चरल उत्सव का आयोजन किया गया। कल्चरल उत्सव में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैजिक शो में बच्चे तरह-तरह के जादू देखकर हैरान हो गए। कल्चरण उत्सव का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहॉं बच्चो का सम्पूर्ण विकास होता है और उनका भरपूर मनोरंजन होता है।
वही दूसरी तरफ उनमे विज्ञान एवम् प्रौधोगिकी के प्रति जिज्ञासा भी उत्पन्न होती है। उत्सव की शुरूआत बच्चों ने फैशन शो से की जिसमें उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गॉंधी, सरोजनी नायडू आदि की वेशभूषा में रैम्प वॉक की। रेडक्रास सोसायटी के प्रचारक जादूगर वी के सम्राट ने विभिन्न प्रकार की मैजिक ट्रिक दिखाकर सभी का मन मोह लिया।