विश्व भारती पब्लिक स्कूल में एनसीआर ओपन कराटे-डो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गाजियाबाद कराटे फाउंडेशन द्वारा विश्व भारती पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक,में एनसीआर ओपन कराटे-डो चैपियनशिप का आयोजन किया गया। चैपियनशिप में दिल्ली-एनसीआर के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्या डिंपल पुरी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व आत्मरक्षा कौशल के लिए आवश्यक हैं। चैंपियनशिप नेशनल रेफरी व मुख्य प्रशिक्षक सुनील कुमार की देखरेख तथा गाजियाबाद कराटे फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई। 

चैंपियनशिप में मेजबान विश्व भारती पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार, दिल्ली को दूसरा स्थान मिला व गाजियाबाद कराटे स्कूल को तीसरा स्थान मिला। स्कूल के कराटे कोच दीपक त्यागी को भी सम्मानित किया गया। सुमित, रश्मि, भावना त्यागी, मुकेश, अंशुल, नेहा, मीनाक्षी, शालू, नैनी, विधि, साक्षी आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post